सरदारपुरा को ग्राम पंचायत अरनिया घोड़ा में ही रखने की मांग, ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Update: 2025-02-25 11:01 GMT

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली) । वर्तमान में प्रस्तावित ग्राम पंचायत सरदारपुरा बनायी गयी हैं जिसमें ग्राम सरदारपुरा, अमरपुरा, श्रीनगर, सांखलिया को जोड़ा गया हैं जो उचित हैं। अगर ग्राम सरदारपुरा को अन्य ग्राम पंचायत में जोड़ा जाता है तो हमें हमारी मूल ग्राम पंचायत अरनिया घोड़ा में ही जोड़ा जावें अन्य ग्राम पंचायत मे नहीं जोड़ा जावें! अगर अन्य ग्राम पंचायत में जोड़ा जाता हैं तो हमारे गांव व अन्य प्रस्तावित ग्राम पंचायत के बीच नाहर सागर बांध के नाले को लांघकर जाना पड़ेगा जो अनुचित हैं। इसलिए सरदारपुरा को ही ग्राम पंचायत रखा जावें। ग्रामवासियों की मांग है कि ग्राम सरदारपुरा को ही ग्राम पंचायत रखा जावें।

Similar News