गरीब ,मजदूर घुमंतु ,अर्ध घुमंतू जाति के समाज को लोगों को भूमि पट्टा दिलवाने सहित अन्य मांगों को लेकर बसपा ने सौंपा ज्ञापन

Update: 2025-02-25 11:21 GMT

भीलवाड़ा।  जिले में हो रहे अवैध खनन को रोक कर सख्त कार्रवाई करने,  भीलवाड़ा जिले वासियों के लिए टोल फ्री करना ,गाय कचरा खाकर मर जाती है उसके लिए सुचारू व्यवस्था करना , गरीब ,मजदूर घुमंतु ,अर्ध घुमंतू जाति के समाज को लोगों को भूमि पट्टा दिलवाने हेतु बसपा ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी  व मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

बसपा जिलाध्यक्ष रामेश्वर लाल बैरवा ने बताया कि  समस्त जिले वासियों के लिए भीलवाड़ा के चारों ओर स्थित टोल नाको पर निजी वाहन चार पहिया वाहनो को टोल मुक्त करानेे,  भीलवाड़ा जिले में गौ माता शहर एवं कस्बों में कचरा, पॉलीथीन खाने को मजबूर है, जिसका नतीजा उनकी मृत्यु हो जाती है ।उसके लिए भी प्रशासन गांव नीति बनाई जाए एवं जिले भर में अवैध खनन किया जा रहा है उन पर प्रशासन एवं सरकार रोक लगाकर सख़्त कार्रवाई की जाए। गरीब ,वंचितएवं एवं घुमंतू वर्ग के व्यक्तियों के लिए पट्टे बनाने का काम किया जाए। जिला अस्पताल में मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था, पर्ची लेने के लिए लाइन खत्म हो ऐसी सुविधा की जाए यही बहुजन समाज पार्टी, सरकार एवं प्रशासन से मांग करते हैं। यह धरना प्रदर्शन जिलाध्यक्ष रामेश्वर लाल बेरवा ,बहुजन समाज पार्टी ,भीलवाड़ा के नेतृत्व में किया गया है। जिसके साथ जिलाप्रभारी ,घनश्याम लौट जिला प्रभारी,रामेश्वर लाल जाट , जौनप्रभारी ओमप्रकाश बौद्ध ,जौन प्रभारी इरफान मोहम्मद और अध्यक्ष माधव सिंह सिसोदिया , जिला प्रभारी देवेन्द्र कुमार जोशी,गोपाल लाल बेरवा, गोपाल लाल गुलमंडी, भेरूलाल गाडोलिया ,रुकमा देवी ,कमलेश बलाई ,मूलचंद बलाई ,अनिल कुमार खटीक, रामेश्वर लाल रेगर एडवोकेट, कन्हैयालाल रेगर आदि कवि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे । 

Similar News