सांवरिया हनुमान मंदिर का तीन दिवसीय पाटोत्सव रविवार से मंदिर रोशनी से जगमगाया

Update: 2025-03-08 16:50 GMT


 



भीलवाड़ा (हलचल) जिले के कारोई में सांवरिया हनुमान मंदिर का पाटों त्सव का तीन दिवसीय कार्यक्रम रविवार से प्रारंभ होगा इसे लेकर मंदिर पर आकर्षक रोशनी की गई है।

सांवरिया हनुमान मंदिर के महंत बाबू गिरी महाराज ने बताया कि 3 दिन से पाटोत्सव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है तीन दिवसीय मेले को लेकर यहां डॉलर चकरी झूले वालों ने डेरा डाल दिया हे।

सांवरिया हनुमान मंदिर पूरी तरह रोशनी से जगमगाया हुआ है मंदिर की सजावट को देखकर एक बार हाईवे से गुजरने वालों की नजर थम जातीहै।

Similar News