शाहपुरा का नगर परिषद का दर्जा वापस लेकर फिर से बना दिया नगर पालिका

जयपुर: राजस्थान सरकार ने केकड़ी, सांचौर, नीमकाथाना और शाहपुरा (भीलवाड़ा) का नगर परिषद (नगर पालिका परिषद) का दर्जा वापस लेकर इन्हें फिर से नगर पालिका बना दिया है। स्वायत्त शासन विभाग ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है।
दरअसल, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने इन चारों शहरों को नया जिला घोषित किया था। उसी के आधार पर इन शहरी निकायों को अपग्रेड करके नगर परिषद का दर्जा दिया गया था। नगर परिषद का दर्जा मिलने से इन निकायों को ज्यादा बजट और प्रशासनिक सुविधाएं मिलती हैं, साथ ही विकास कार्यों की योजनाओं पर भी ज्यादा फोकस रहता है।
लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार ने सत्ता में आने के बाद इन चारों शहरों को जिला बनाने की प्रक्रिया को अमान्य कर दिया। सरकार ने साफ कर दिया कि ये नए जिले मान्य नहीं हैं। ऐसे में अब ये जिले के मुख्यालय नहीं माने जा रहे।