भीलवाड़ा में शिव महापुराण कथा को लेकर महंत बाबू गिरी महाराज ने चिंतामन गणेश को दिया पहला न्यौता, शुरू हुई तैयारियां

Update: 2025-08-24 07:23 GMT


भीलवाड़ा हलचल। आगामी 9 सितंबर से भीलवाड़ा में आयोजित होने जा रही शिव महापुराण महाकथा को लेकर धार्मिक माहौल बनने लगा है। रविवार को संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबू गिरी महाराज उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने चिंतामन गणेश मंदिर में प्रथम निमंत्रण दिया।

इसी के साथ महाकाल, मंगलमूर्ति के साथ ही पांच देव स्थलों में भी निमंत्रण पत्र देकर महंत बाबू गिरी महाराज ने भगवान गणेश जी से प्रार्थना की कि यह कथा बिना किसी विघ्न और बाधा के सफलतापूर्वक संपन्न हो। इस अवसर पर उन्होंने श्रद्धालुओं से भी इस महाकथा में बड़ी संख्या में शामिल होने का आह्वान किया।

उल्लेखनीय है कि सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा 9 सितंबर से भीलवाड़ा में शिव महापुराण कथा का वाचन करेंगे। आयोजन को लेकर शहर में तैयारियां शुरू हो गई हैं और समिति की ओर से विभिन्न स्तरों पर व्यवस्था की जा रही है।

कथा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए विशेष बैठने की व्यवस्था, पार्किंग, जलपान और सुरक्षा प्रबंध किए जाएंगे। आयोजन समिति का कहना है कि शिव महापुराण कथा से नगर ही नहीं, पूरे जिले में धार्मिक चेतना और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।

 

Tags:    

Similar News