अवैध खनन को लेकर ग्राम पंचायत बागोर के सरपंच जाट निलंबित

Update: 2025-11-12 04:58 GMT



बागोर (कैलाश शर्मा हलचल)। ग्राम पंचायत बागोर के वर्तमान प्रशासक सरपंच कालूराम जाट को पंचायत की चारागाह जमीन पर अवैध खनन मामले के बाद पंचायत कार्यों में रुकावट आने के चलते पद मुक्त किया गया है

मांडल विकास अधिकारी गुलाब सिंह के अनुसार, बागोर थाना क्षेत्र के के दादीया गांव की चारागाह जमीन पर अवैध खनन की सूचना के बाद बागोर पंचायत के सभी विकास कार्य बंद हो गए थे। सरपंच कार्यालय में मौजूद नहीं होने के कारण प्रशासन ने प्रस्ताव भेजकर कार्रवाई की

सरकारी जांच में सामने आया कि पंचायत की ओर से ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा था, और सरपंच के खिलाफ बार-बार शिकायतें मिल रही थीं। मुख्यालय पर सरपंच की अनुपस्थिति के चलते पंचायत प्रशासनिक कार्य प्रभावित हुए,जांच रिपोर्ट के आधार पर सरपंच कालूराम जाट को प्रशासक के कार्य से निलंबित करते हुए पंचायत का कामकाज अन्य अफसरों के जरिए किया जा रहा है[ पंचायत में अवैध खनन और प्रशासनिक ढिलाई को लेकर कार्रवाई जारी है 

Similar News