फैक्ट्री कर्मी की मौत के बाद भड़का गुस्सा:: श्रमिकों ने भीलवाड़ा–चित्तौड़गढ़ मार्ग किया जाम
भीलवाड़ा हलचल।
भीलवाड़ा–चित्तौड़गढ़ मार्ग पर स्थित BSL फैक्ट्री में एक कर्मचारी छोटू बलाई की अचानक मौत के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए। शुक्रवार को एक श्रमिक की हार्ट अटैक से मौत होने के बाद अन्य मजदूरों में आक्रोश फैल गया। शनिवार सुबह मजदूरों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए फैक्ट्री का गेट बंद कर दिया और मुख्य मार्ग पर जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
श्रमिकों ने मृतक के परिवार के लिए उचित मुआवजा और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की। देखते ही देखते सैकड़ों श्रमिक सड़क पर उतर आए और भीलवाड़ा–चित्तौड़गढ़ हाइवे को जाम कर दिया, जिसके चलते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। यातायात कई घंटों तक ठप रहा और आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को संभालने के प्रयास जारी हैं। प्रदर्शनकारी मजदूरों का कहना है कि जब तक प्रबंधन स्पष्ट मुआवजा और सुरक्षा नीति की घोषणा नहीं करता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।बातचीत से मामले को सुलझाने के प्रयास जारी हे