भीलवाड़ा। जोगणिया माता शक्तिपीठ प्रबंधन एवं विकास संस्थान तथा श्री कन्हैयालाल हीरावत चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को निजी हॉस्पिटल परिसर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रक्त वीरों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मानवता की सेवा में योगदान दिया। प्रातः 9 बजे प्रारंभ हुए शिविर में दोपहर तक 68 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
अस्पताल के अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी ने बताया कि रक्तदान से किसी को जीवनदान मिलना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। इस पुनीत उद्देश्य को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। शिविर को सफल बनाने में सुशील बोहरा, ऊंकार धाकड़, बालू धाकड़, राजकुमार सेन, महेंद्र सोलंकी, मुकेश आमेटा, रामलाल धाकड़, मुकेश जैन, विष्णु धाकड़, कन्हैयालाल सहित अनेक समाजसेवियों का योगदान रहा।
शिविर का संचालन अस्पताल के सीईओ चेतन सोमानी, मेडिकल ऑफिसर डॉ. राजन बगड़ावत तथा प्रबंधक राजेश नायक के नेतृत्व में हुआ। रक्त संग्रह का कार्य त्रिलोक चंद्र वर्मा, लोकेश सुवालका, नितेश वर्मा व देवेंद्र मीणा ने कुशलता से किया। आयोजकों ने सभी सहयोगियों और रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।