जैन संस्कार महिला मंच ने मनाया 78 वा स्वतंत्रता दिवस

Update: 2024-08-16 10:38 GMT

भीलवाड़ा । गुरुदेव श्री सिद्धार्थ मुनि  द्वारा संस्थापित श्री अखिल भारतीय जैन संस्कार मंच फाउंडेशन के अंतर्गत जैन संस्कार महिला भीलवाड़ा शाखा ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर वर्धमान मिडिल स्कूल में छोटे बच्चों के साथ आजादी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया महिला मंच की अध्यक्षा शीखा डांगी ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाचार्य सुमित जी पारीक व प्रभारी महावीर जी पोखरना व समस्त स्टाफ के नेतृत्व में मंच की निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्षा शकुंतला बोहरा, सुशीला सिपानी सरिता नाबेडा , शीखा डांगी, सपना तातेड़, महावीर पोखरना ने आजादी के इस महान पर्व ध्वजारोहण किया।

इसके बाद बोहरा ने बच्चों को संबोधित कर स्वतंत्रता के महत्व पर प्रकाश डाला।मंच की मार्गदर्शिका का सपना तातेड व मधु लोढ़ा ने दो शब्द बोलकर स्वतंत्रता की महिमा को दर्शाया ।वह मंच की संरिक्षका सरिता नाबेडा व सुशीला सिपानी ने बच्चों को प्रश्न पूछ कर पुरस्कार भेंट किये। मंच की कोषाध्यक्ष दीपिका नंदावत ने बताया कि छोटे बच्चों को फल व बिस्किट भी दिए गए मंच के इस कार्यक्रम में सहयोग शकुंतला बोहरा, सुशीला सिपानी, सरिता नाबेडा वह सुनीता बोहरा का रहा। मंत्री सुमन लोढ़ा ने इस शुभ अवसर पर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया सहमंत्री अनुराधा ने बताया कि इस कार्यक्रम में सह कोषाध्यक्ष अर्चना जैन, संगठन मंत्री विमला सिसोदिया प्रिया लोढा, दीपिका जैन, पुष्पा चॉर्डिया,गरिमा रांका ,इंदु जैन, नेहा छाजेड़ आदि उपस्थित रही। वह मंच का संचालन शिखा डांगी ने किया|

अंत में सभी का आभार व्यक्त संस्था प्रभारी महावीर पोखरना ने किया|

Similar News