कल्याणपुरा-सुवाणा में 78 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया
By : नरेश ओझा
Update: 2024-08-16 15:01 GMT
भीलवाड़ा। कल्याणपुरा-सुवाणा विद्यालय में 78वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि सरपंच प्रतिनिधि प्यारेलाल शर्मा थे, विशिष्ठ अतिथि शिवप्रसाद लालरिया, पूर्व सरपंच पप्पूलाल रेबारी, देवेंद्र सिंह चुण्डावत, किशन लाल रेबारी, गोपी लाल नायक, नंदलाल लोहार, नानूराम तेली, मुकेश रेबारी, प्रकाश रेबारी, भारत सिंह सोलंकी आदि मौजूद थे। प्रधानाचार्य भानुप्रकाश पारीक द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया कक्षा 12 एवं कक्षा 10 का बोर्ड परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम के लिए छात्रों अभिभावकों एवं शिक्षको के सामूहिक प्रयास का परिणाम बताया।