भीलवाड़ा शाहपुरा शाहिद प्रदेश के 100 किसान जाएंगे विदेश

Update: 2024-09-04 12:39 GMT

भीलवाड़ा(हलचल)। राज्य सरकार भीलवाड़ा सहित प्रदेश के 100 किसानों को हाईटेक तकनीकी से खेती और पशुपालन करने के तरीके सीखने के लिए विदेश भेजेगी। नॉलेज एनहांसमेंट प्रोग्राम के तहत होने वाले इस ट्रैवल के लिए प्रदेश के 10 एग्रीकल्चर डिवीजन से किसानों को चुना जाएगा। इसके लिए किसान आज से 10 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।अब किसान फॉरेन में जाकर हाईटेक खेती और पशुपालन करना सीख सकते है। नॉलेज एनहांसमेंट प्रोग्राम के तहत किसानों को अलग अलग तकनीकी से खेती करना, सब्जियों के लिए कौनसा एनवायरनमेंट होना जरूरी है, इस बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। राज्य सरकार ने किसानों के चयन के लिए एक गाइडलाइन जारी की है।

राज्य सरकार ने इसके लिए 10 डिवीजन को चुना है जहां से 100 किसानों को चुना जाएगा। भीलवाड़ा डिवीजन में भीलवाड़ा, शाहपुरा, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद जिला आते हैं। पूरे डिवीजन से 9 किसानों को चुना जाएगा। इन आवेदनों को भीलवाड़ा से जयपुर भेजा जाएगा। राज्य सरकार द्वारा आवेदनों में सिलेक्ट किया जाएगा। इनमें से 75 प्रतिशत किसानों को आए आवेदनों में से और 25 प्रतिशत राज्य स्तरीय चयनित किसानों को फॉरेन जाने का मौका मिलेगा।


 पहले 2 बार किसानों को इजरायल ले जाया गया था। लेकिन इस बार इजराइल में हालत खराब होने के कारण कोई भी यूरोपीय कंट्री में ले जाया जाएगा। ट्रैवल के लिए खेती और डेयरी में विशेष उपलब्धि के लिए पहचान बनाने वाले सम्मानित किसानों का चयन किया जाएगा। भ्रमण के दौरान किसान कम भूमि और कम पानी में पॉलीहाउस, ऑफ सीजन में बेहतर खेती और पशुपालन करने के तरीके सीखेंगे। किसानों का चयन खण्ड स्तरीय कमेटी द्वारा किया जाएगा

Similar News