रायपुर। जैन धर्म के सर्वोच्च तीर्थ समेद शिखर की पावन यात्रा के लिए 1120 तीर्थयात्रियों का एक बड़ा दल 13 जनवरी मंगलवार दोपहर बाद सूरत से स्पेशल ट्रेन के माध्यम से 12 दिवसीय यात्रा पर प्रस्थान करेगा। इस यात्रा में रायपुर एवं सहाड़ा तहसील क्षेत्र के जैन समाज के बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं।
समेद शिखर यात्रा को लेकर जैन समाज में भारी उत्साह देखा जा रहा है। आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रकाश पोरवाड़ ने बताया कि यह विशेष तीर्थ यात्रा पूर्ण रूप से सुव्यवस्थित आयोजन के तहत संपन्न कराई जा रही है। यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा तथा भोजन-पानी की समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं। यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए समाजजनों की एक विशेष टीम निरंतर देखरेख करेगी।
समेद शिखर वह पावन स्थल है जहां 20 तीर्थंकरों ने मोक्ष प्राप्त किया। यह तीर्थ जैन समाज की गहन आस्था का केंद्र माना जाता है और यहां की यात्रा को आत्मिक शुद्धि एवं साधना का अनुपम अवसर बताया जाता है।
यात्रा से पूर्व सूरत में धार्मिक अनुष्ठान एवं मंगल पाठ का आयोजन भी किया जाएगा। स्पेशल ट्रेन से एक साथ इतने बड़े तीर्थयात्रियों के दल का प्रस्थान जैन समाज की संगठित शक्ति, अनुशासन और धार्मिक चेतना का सशक्त उदाहरण प्रस्तुत करता है।