परिवहन विभाग का अभियान: अवैध चल रही14 बाल वाहिनियों को किया जब्त, 70 को दिया नोटिस

Update: 2024-08-30 14:11 GMT

भीलवाड़ा। परिवहन विभाग द्वारा जिलें में विशेष अभियान चलाकर उड़नदस्तों द्वारा आवंटित क्षेत्राधिकार के अनुसार बालवाहिनीयों की जांच की गयी। जिसमें स्कूल संचालकों को समझाइश की एवं अवैध चलती पायी गयी 14 बालवाहिनियों को जब्त किया गया। साथ ही कार्यालय रिकार्ड के अनुसार सूक्ष्म विश्लेषण कर 70 बाल वाहिनियों को धारा 56 का उल्लंघन करने पर नोटिस जारी किया गया।


जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव ने बताया कि 03 दिवस का स्कूल संचालकों को समय दिया गया है इसके उपरांत खामियों को सुधारा नहीं जाता है तो कठोर कार्यवाही करते हुए धारा 39 मोटर वाहन एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन निरस्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। स्कूली बच्चों के परिवहन संबंधी गंभीर मुद्धे पर परिवहन विभाग द्वारा सख्ती दिखाते हुए ऐसे स्कूली संचालकों को व्यक्तिशः जिम्मेदार माना है। साथ ही स्कूल संचालकों को विभाग द्वारा जारी बाल वाहिनी संबंधी आदेश की पूर्ण पालना करने संबंधी निर्देश जारी किये गये। भविष्य में ऐसे संचालकों की मान्यता रद्द करने हेतु शिक्षा विभाग को भी लिखा जाएगा।

Similar News