14 वर्ष छात्र हॉकी में सवाईपुर पहुंचा फाइनल में
By : vijay
Update: 2024-09-16 13:26 GMT
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की 14 वर्ष छात्र हॉकी टीम ने सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर फाइनल में प्रवेश किया । टीम प्रभारी प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि गंगापुर के सोमिला इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित 68 वीं जिला स्तरीय उच्च प्राथमिक ( 14 वर्ष ) छात्र-छात्रा हॉकी खेल प्रतियोगिता में सोमवार को खेले गए सेमीफाइनल के मुकाबले में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सवाईपुर की टीम ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरास को 4-0 से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया । सवाईपुर ने इस वर्ष नेहरू हॉकी छात्र 15 वर्ष का खिताब भी अपने नाम किया है ।।