एनीमिया जांच शिविर में 178 बालिकाओं की जांच
By : नरेश ओझा
Update: 2024-09-04 12:19 GMT
भीलवाड़ा। भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा की ओर से केंद्रीय कार्यालय से प्राप्त निर्देश के अनुसार एनीमिया मुक्त भारत प्रकल्प के तहत एनीमिया जांच शिविर लगाया गया। शाखा के सचिव गिरीश अग्रवाल ने बताया कि शिविर में 178 बालिकाओं की जांच की गई इनमें से एक बालिका अधिनियम में ग्रस्त निकली। उक्त बालिका का पूरा उपचार करवाया गया। शाखा की ओर से यह रिपोर्ट प्रांत को भी प्रेषित की गई।