2 साल से कागजों में चल रही दीनदयाल योजना की 24 घंटे बिजली , लाखो की लागत के बावजूद भी नही मिला आमजन को फायदा

By :  vijay
Update: 2024-08-26 08:43 GMT
2 साल से कागजों में चल रही दीनदयाल योजना की 24 घंटे बिजली , लाखो की लागत के बावजूद भी नही मिला आमजन को फायदा
  • whatsapp icon

शक्करगढ़ दो साल पहले बिजली विभाग की दिनदयाल योजना के तहत पंचायत मुख्यालय बाकरा में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति आमजन को मिले इसके लिए खेरूना जीएसएस से लाइन खींच दी गांव में तीन ट्रांसफार्मर भी लगा दिए लेकिन आज दिन तक दो साल बीत जाने के बाद भी आमजन को इसका फायदा नही मिला इस योजना के तहत पंचायत मुख्यालय में 24 घंटे 3 फेज और सिंगल फेज लाइट गांव में मिलनी थी लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण आमजन इस योजना के लाभ से दूर हे वर्तमान में आए दिन ग्रामीण क्षेत्र में फाल्ट बता अघोषित विद्युत कटौती की जा रही ग्रामीणों ने विभाग पर आरोप लगाते हुए बताया की कागजी कार्यवाही में गांव में विधुत चालू बता रखी हे मगर हकीकत में कुछ और ही हे कृषि और घरेलू लाइन एक ही होने से आए दिन बिजली की समस्या रहती हे सरकार की मंशा के अनुरूप इस योजना से ग्राम वासी वंचित हे ट्रांसफार्मर और लाइन विलायती बबूलो का आशियाना बन कर रह गए लेकिन विभाग की अनदेखी से लाखो रूपये के राजस्व का नुकसान हो रहा हे

इनका कहना हे 👇🏾

योजना के तहत सरकार ने लाखो रुपए की लागत से लाइन और ट्रांसफार्मर लगा दिए लेकिन आमजन को फायदा नही मिलने से योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई विभाग के अधिकारी इस और ध्यान दे जिससे आमजन और ग्रामीणों को फायदा मिल सके 

Similar News