22 व 23 अगस्त को 4 शो होगें नगर परिषद् सभागार में
भीलवाड़ा -
स्पिक मैके (सोसायटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इण्डियन क्लासिकल म्यूजिक एण्ड कल्चरल एमगंस्ट यूथ) एवं जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग द्वारा आरसीएम, एलएनजे समूह, अंकुर फर्नीचर, जवाहर फाउण्डेशन के सहयोग से विरासत-24 के तहत कलकता के विश्व प्रसिद्ध कठपुतली कलाकार सुदीप गुप्ता द्वारा निर्मित आधुनिक डॉल्स थियेटर का आगाज कल दिनांक 22 अगस्त को प्रातः 9 बजे नगर परिषद् टाउन हॉल मंे होगा।
जानकारी देते हुए नेशनल एक्ज्युकेटिव कैलाश पालिया ने बताया कि जिला कलक्टर नमित मेहता की पहल एवं शिक्षा नीति में कलाओं का समावेश कार्यक्रम के तहत भीलवाड़ा जिले के सरकारी एवं निजी विद्यालयांे के छात्र-छात्राओं के लिये डॉल्स थियेटर के चार शो आयोजित किये जा रहे है। दिनांक 22 व 23 अगस्त को पहला शो प्रातः 9 से 10 बजे एवं द्वितीय शो 11 से 12 बजे तक आयोजित होगा। इस कठपुतली शो में सुदीप गुप्त द्वारा पर्यावरण संरक्षण जीव दया, धार्मिक सद्भाव पर आधारित कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर नमित मेहता, विशिष्ट अतिथि जानकीलाल भाण्ड, लक्ष्मीनारायण डाड, टी.सी. छाबड़ा, योगेश पारीक, अरूणा घारू, रजनीश कुमार, पूजा ग्लुण्डिया होगें।