24 बांध ओवरफ्लो, मेजा बांध में 18 फीट पानी

Update: 2024-09-05 11:06 GMT
24 बांध ओवरफ्लो, मेजा बांध में 18 फीट पानी
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। जिले भर में बरसात का दौर जारी रहने से शहर की लाइफ लाइन रह चुके मेजा बांध का जल स्तर 18 फीट के करीब पहुंच गया। इसके अलावा 24 बांध ओवरफ्लो है और कुछ पर चादर भी चल रही है। छह बांध अभी भी खाली है। इन बांधों में चन्द्रभागा, कान्याखेड़ी, देवरिया रायपुर, बड़ा तालाब पुर, किश्नावतों की खेड़ी, सांगानेर आदि शामिल है। इसके अलावा सरेरी में 7.51 फीट, अरवड़ में 11.22, खारी में 16.99, कोठारी में 17.39 (ओवरफ्लो), नाहर सागर में 15.16, उम्मेद सागर में 8.56, गोवटा बांध में 27.25 (ओवरफ्लो), जेतपुरा 22.97, मांडल 2.40, जडा़ेल 10.76, चन्द्रभागा 0, पचानपुरा 23, रायथलियास 6.46, मंडोल 17.49, गुवारड़ी 7.15, पाटन 17.49, अटावड़ा 8.66, नागदी डेम 19.49, आगुंचा 8.89, डामटी कोकड़ा 33.99 (ओवरफ्लो), कान्याखेड़ी 0, श€करगढ़ 11.98, देवरिया रायपुर 0, नवलपुरा 12.57, लड़की 12.25 (ओवरफ्लो), टोकरवाड़ 7.09, शिवसागर पारोली 9.02, जडोल रायपुर 4, अनवासा 19.08 (ओवरफ्लो), जालिया 6.33 (ओवरफ्लो), चतुर्भुज सागर 3.97, लाखोला टेंक 7.48, ब्राह्मणों की सरेरी 9.74, रणजीत सागर गुरलां 10.93 (ओवरफ्लो), नवरत्न सागर 7. 74, शिवसागर 39.70, तिलोलिया टैंक 3.97, कुंडिया कल टैंक 9. 51, जुड़ा का नाका 29.45 (ओवरफ्लो ), नौगांव टेंक 7.48, देवरिया टेंक 11.65, बरदपुरा 14.90, सांकरा उंडी 9.19, बड़ा तालाब बरसनी 0.98, गागेड़ा 7.91, बड़ा तालाब पुर 0, फतेह सागर सालेरा 6.99, पोंटला 3.44, देवरी माला 24, मोतीपुरा 10.99, पुर कानोड़ा 9.97, जालेश्वर 9.91, ढीकोला 11.55, सांगानेर 0, अर्जून सागर 1.97, कु्हारिया खेड़ा 7.97, किश्रावतों की खेड़ी 0, पुर खोताला टेंक में 5.97 फीट आवक हुई है।

Similar News