25 दिवसीय सह-योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर हुआ शुरू

By :  vijay
Update: 2024-07-11 12:53 GMT
25 दिवसीय सह-योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर हुआ शुरू
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा   पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के निर्देशन में पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान न्यास, युवा भारत, पतंजलि किसान सेवा समिति भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में 25 दिवसीय सह-योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर आज नामदेव छीपा समाज भवन आजाद नगर में दीप प्रज्जवलन तथा प्रार्थना के साथ प्रारंभ हुआ। योग प्रशिक्षक एवं पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी भंवरलाल शर्मा ने योग प्राणायाम का अभ्यास कराया। भारत स्वाभिमान न्यास के जिला महामंत्री प्रेम शंकर जोशी के अनुसार जो व्यक्ति अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक है, तथा जो स्वयं योग सीख कर दूसरों को भी योग सिखाना चाहते हैं, जो प्रमाण पत्र प्राप्त कर योग शिक्षक बनना चाहते हैं वे सभी पंजीकरण सहयोग राशि 1500/-के साथ इस शिविर में भाग ले सकते हैं। शिविर प्रातः 5:00 बजे से 7:00 बजे तक दिनांक 11 जुलाई से 16जुलाई 2024 तक नामदेव छीपा समाज भवन आजाद नगर एवं इसके बाद निरंतर 17 जुलाई से 4 अगस्त 2024 तक गौतम आश्रम आजाद नगर में संचालित होगा। शिविर के उद्घाटन के अवसर पर युवा भारत जिला प्रभारी पीयूष शर्मा, भारत स्वाभिमान कोषाध्यक्ष रजनीकांत आचार्य, गोपाल सेन, पूर्व पार्षद सुरेश बम्ब सहित अनिल जैन, तारकेश्वर गौतम, संदीप जैन, निरंजना, वंदना, शीतल सोनी आदि उपस्थित थे।

Similar News