भारत विकास परिषद विवेकानंद के चिकित्सा सेवा प्रकल्प में 2977 रोगी लाभान्वित

By :  vijay
Update: 2024-09-07 11:39 GMT



भीलवाड़ा  । भारत विकास परिषद की स्वामी विवेकानंद शाखा के विभिन्न स्थाई प्रकल्प, सेवा कार्य एवं चिकित्सा शिविर के माध्यम से अप्रैल से अगस्त 2024 तक 2977 रोगी लाभान्वित हुए।

शाखा सचिव गिरीश अग्रवाल ने बताया कि परिषद की स्वामी विवेकानंद शाखा विभिन्न स्थाई प्रकल्प चलाए रही है। प्रतिदिन प्रातः 5:30 से 7:00 बजे तक योग शिविर परिषद भवन पर आयोजित किया जाता है इसमें योग प्रशिक्षण कलकीराम पारीक दे रहे हैं। प्रतिदिन प्रात 6:30 से 8:30 बजे तक काढ़ा वितरण किया जाता है। प्रतिदिन एक्यूप्रेशर चिकित्सा वंदना अग्रवाल, सरोज पोद्दार एवं बालकृष्ण पारीक प्रदान करते हैं। गत पांच माह में 660 रोगियों को सेवाएं दे चुके हैं। प्रत्येक रविवार को निशुल्क मधुमेह दवा वितरण की जाती है। पांच माह में 817 पैकेट दवा वितरण की गई। हर माह के द्वितीय एवं चतुर्थ रविवार को निशुल्क बीपी एवं शुगर जांच की जाती है। पांच माह में 475 रोगियों की जांच की गई। 3 साल से विवेकानंद फिजियोथैरेपी क्लिनिक का संचालन नियमित किया जा रहा है,गत 5 माह में 520 रोगी लाभान्वित हुए, इसमें डॉक्टर वर्षा काबरा सेवाएं दे रही हैं। दो निशुल्क मेगा आयुर्वेदिक एवं एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया इसमें 146 रोगी लाभान्वित हुए। सूरत से कमल चौरड़िया सेवाएं देते हैं। डॉ अनुराग शर्मा हर माह के अंतिम रविवार को निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में सेवाएं दी देते है। स्थाई प्रकल्प के अंतर्गत हर माह निशुल्क नेत्र जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है। गत चार माह में 334 रोगी लाभ ले चुके हैं। सेवा प्रकल्प के तहत शाखा द्वारा मेडिकल उपकरण बैंक के माध्यम से रोगियों को निशुल्क ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, फोल्डिंग बेड, व्हील चेयर, बैसाखी ,बाई - पेप मशीन, फेलगम सक्शन मशीन, नेबुलाइजर , एयर बेड इत्यादि उपलब्ध कराए जाते हैं। वर्तमान में शाखा के पास 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन ,3 फोल्डिंग बेड, 2 व्हील चेयर ,1 बैसाखी, 1 बाई - पेप मशीन, 1 फेलगम सक्शन मशीन, 2 एयर बेड का संग्रह हो गया है।

Similar News