3 दिसंबर को राजस्थान मंत्रिमंडल की अहम बैठक, शाम 3 बजे से शुरू होगी बैठक
जयपुर। राजस्थान सरकार ने बुधवार, 3 दिसंबर 2025 को मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक बुलाने का आदेश जारी किया है। बैठक दोपहर 3 बजे शुरू होगी और इसके तुरंत बाद शाम 4 बजे मुख्यमंत्री कार्यालय स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की जाएगी।
प्रमुख शासन सचिव दिनेश कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, बैठक में विभागीय कार्यों और सरकार के महत्वपूर्ण निर्णयों पर चर्चा की जाएगी। संबंधित सदस्यों और वरिष्ठ अधिकारियों को समय पर उपस्थिति के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक की सूचना मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्रिगण, मुख्य सचिव तथा अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी गई है।