भजन संध्या में पक्षी घर के लिए 1 घंटे में इकट्ठे हुवे 4 लाख 50 हज़ार

By :  vijay
Update: 2024-09-07 11:27 GMT
भजन संध्या में पक्षी घर के लिए 1 घंटे में इकट्ठे हुवे 4 लाख 50 हज़ार
  • whatsapp icon

मांडल उपखंड क्षेत्र के महुआ खुर्द ग्राम पंचायत में आयोजित हुए भजन संध्या में पक्षी घर के लिए 1 घंटे में इकट्ठे हुए 4 लाख 50 हज़ार जानकारी देते हुवे समाज सेवी नारायण भदाला ने बताया कि महुवा खुर्द गाँव में एक शाम तेजाजी महाराज के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया । गाँव की युवा टीम ने ग्रामवासीयो से एक पक्षी घर बनाने की इच्छा ज़ाहिर की । सभी लोगो ने एक के बाद एक अपने अपने नाम से पक्षी घर का सहयोग बोलने लगे जिसमें मात्र 1 घंटे में 4 लाख 50 हज़ार की राशि एकत्रित हुई जिसमें सीमेंट , सरिया , रेत , गिट्टी भी शामिल है । इस भजन संध्या में भजन गायक प्रेम शंकर जाट व शंकर लाल जाट ने अपने भजनों की प्रस्तुति दी। साथ ही जे बी एन ग्रुप के प्रिंस शर्मा अतिथि के रूप में मौज़ूद रहे।

मंच संचालक राजा बाबू का रहा।

Similar News