विटामिन-ए की कमी से होने वाले रोगों की रोकथाम और कुपोषण नियंत्रण को लेकर विटामिन-ए अभियान का 49वां चरण शुरू
भीलवाड़ा। बच्चों में विटामिन-ए की कमी से होने वाले रोगों की रोकथाम और कुपोषण नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जिले में 29 दिसम्बर 2025 तक विटामिन-ए अभियान का 49वां चरण संचालित किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर ने बताया कि एक माह तक चलने वाले इस अभियान के तहत आंगनबाडी केन्द्रों व चिकित्सा केन्द्रों पर 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलायी जा रही है। अभियान की शुरुआत जिलेभर के आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं स्वास्थ्य संस्थानों में की जा चुकी है। जिससे बच्चों में दृष्टि संबंधी समस्याओं, प्रतिरोधक क्षमता में कमी, दस्त, निमोनिया एवं अन्य संक्रमणों के जोखिम को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि विटामिन-ए की समय पर खुराक बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ ही पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर में कमी लाने में सहायक होती है।
सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने बताया कि अभियान अवधि के दौरान एक माह तक जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर नियमित रूप से विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाएगी। साथ ही शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सा अधिकारी आमजन को विटामिन-ए की आवश्यकता, लाभ एवं अभियान की उपयोगिता के बारे में जागरूक कर रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक बच्चे इस पोषण सुरक्षा खुराक का लाभ ले सकें।