68वीं जिला स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ

By :  vijay
Update: 2024-09-15 09:35 GMT



भीलवाड़ा -68वीं जिला स्तरीय विद्यालय 14 वर्षीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता का उद्घाटन सत्र आज प्रातः 9.00 बजे सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भीलवाड़ा में हुआ।

प्रतियोगिता आयोजक प्रधानाध्यापक दिनेश काबरा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता शुभम् झंवर ने की, मुख्य अतिथि गोपाल डाड पूर्व जिलाध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा भीलवाड़ा, विशिष्ट अतिथि केदार गगरानी अध्यक्ष श्रीनगर माहेश्वरी सभा भीलवाड़ा, लोकेश आगाल, मुकेश सामरिया, भैरुलाल कचौलिया, रामप्रसाद माणम्या, सतीश झंवर, सुरेश बड़वा, राजकुमार काकरिया, राकेश जोशी, दिनेश सोमानी, सभी मंच पर उपस्थित थे। जन्मेजयदेव सिंह ने संचालन किया।

प्रतियोगिता में छात्राओं की 12 टीमों ने भाग लिया एवं छात्रों की 6 टीमों ने भाग लिया। बालिका वर्ग में सेमीफाइनल में - महुआ खुर्द बनाम पोंड्रास एवं महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रायपुर बनाम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रूपाहेली में मैच होगा तथा छात्र वर्ग में सेमीफाइनल में - ज्योति नगर बनाम कोचरिया एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिदड़ियास बनाम संगम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस मैं मैच होगा।

Similar News