78 वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर लहराया तिरंगा - संस्था प्रदान के दी सलामी

Update: 2024-08-15 03:24 GMT
  • whatsapp icon



लक्ष्मण मेघवंशी

खजूरी - 78 वे स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर उलेला ग्राम की स्थानीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे सुनहरे मौसम पर तिरंगा लहराया, मौसम नें इस तरह दस्तक की मानो देश के शहीदो पर गंगा की बोच्छार कर स्वागत कर रही हों, इसी मध्य नन्हें बालको नें कदम से कदम मिलाते हुए तिरंगे के सामने सलामी दी, वही विधार्थीयों नें पीटी प्रदर्शन करते हुए विधायल भवन को सुशोभित किया इस अवसर पर संस्था प्रदान पियूष अग्रवाल नें मुख्य अथिति सरपंच गोपाल भील का स्वागत किया वही मिडिया परिवार आभार व्यक्त किया जिसमे पत्रकार लक्ष्मण मेघवंशी का तिलक माल्यार्पण कर स्वागत किया साथ ही गांव से आये महमानों का स्वागत सत्कार कर आभार प्रकट किया इस दौरान विद्यालय परिवार के साथ कई ग्रामवासी मौजूद रहे 

Similar News