92 से अधिक बार रक्तदान करने पर राठी दम्पत्ति सम्मानित
भीलवाड़ा । रक्तदान बहुत पुण्य का काम है और हमारी इच्छा है कि हम अपने जीवन में रक्तदान करने का शतक लगाएं ! यह बात राठी दम्पति ने अपने को " स्वर्गीय रामजस सोडाणी स्मृति - विशिष्ठ रक्तदान दाता सम्मान " से सम्मानित होने के अवसर पर कही !
अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत के भीलवाड़ा जिला संगठन सचिव लीला राठी को 22 से अधिक बार एवं मधुसूदन राठी को 70 से अधिक बार रक्तदान करने पर स्वर्गीय श्री रामजस सोडाणी स्मृति संस्थान भीलवाड़ा द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया !
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत के राष्ट्रीय महासचिव अनिता डॉ अशोक सोडाणी, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुमन सुरेश सोनी, गुजरात प्रदेश अध्यक्ष रीतु एडवोकेट मुकेश कोठारी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष डॉ चेतना सुनील जागेटिया, भीलवाड़ा जिला पूर्व अध्यक्ष कान्ता बी एल मैलाणा , जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट नीलम दरगड़, जिला धर्म प्रचार प्रसार सचिव सुमन बाहेती, समाज सेवा सचिव रामचन्द्र मून्दड़ा एवं सुमन मुकेश तोषनीवाल उपस्थित थे ।