हमीरगढ़ स्कूल के सामने खोदी कब्र, हिंदू संगठनों ने किया विरोध, समझाईश के बाद तालाब में हुआ दफन

Update: 2024-10-04 12:09 GMT

भीलवाड़ा । जिले के हमीरगढ़ कस्बे की हायर सैकण्डरी स्कूल के प्रवेश द्वार के सामने बीती रात एक महिला को दफन करने को लेकर हिंदू संगठनों के विरोध के बाद माहौल गरमा गया और बडी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर बुलाने पड़े। बाद में समझाईश पर दूसरी जगह दफन कराया गया। तब जाकर मामला शांत हो सका।

जानकारी के अनुसार हमीरगढ़ कस्बे में शनि महाराज मार्ग पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रवेश द्वार और एक व्यक्ति के मकान के सामने कब्र खोद दी गई और एक महिला को दफन करने का प्रयास किया। पचास साल पहले इस क्षेेत्र में कब्रिस्तान हुआ करता था लेकिन अब इस क्षेत्र में मकान बन गया और स्कूल होने से विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ता हरीश पारीक, किशन कीर, पुरूषोत्तम सोनी, विक्रम सिंह आदि पहुंचे और उन्होंने वहां दफनाने का विरोध किया। इसे लेकर वहां विवाद की स्थिति पैदा हो गई। इस बात की जानकारी मिलने पर उप पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार आदि अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं हमीरगढ़ के साथ ही आस पास के पुलिसकर्मी भी मौके पर बुलाये गये। काफी जद्दोजहाद के बाद मुस्लिम समुदाय की महिला का दफन वहां नहीं कर वहां से सौ मीटर दूर तालाब क्षेत्र में दफन किया गया। इससे पहले तहसील से रिकॉर्ड भी मंगवाया गया और कागजों में जहां स्कूल के सामने दफनाने का प्रयास किया जा रहा था वह जगह सरकारी निकली।        

Similar News