भीलवाड़ा में गड्ढों भरे रास्तों पर स्कूली वेन पलटी, मची अफरा तफरी, बड़ा हादसा टला
भीलवाड़ा। जहां सड़कें लोगों की राह आसान करती हैं, वहीं भीलवाड़ा में अब ये राहें जानलेवा बनती जा रही हैं। शहर का शायद ही कोई इलाका बचा हो, जहां गड्ढों की भरमार न हो। मेन बाजार से लेकर पॉश कॉलोनियों तक, हर मोड़ पर खतरा मंडरा रहा है। बरसात के मौसम में हालात और बिगड़ जाते हैं, जब गड्ढे पानी में छिप जाते हैं और हादसे के मुंह तक लोगों को पहुंचा देते हैं।
ऐसा ही एक वाकया मंगलवार को राधेनगर कॉलोनी गेट के पास हुआ। स्कूल से बच्चों को लेकर लौट रही एक वैन, गहरे पानी से भरे गड्ढे में फंसकर पलट गई। वैन में बैठे बच्चों की चीख-पुकार सुनते ही स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े। मौके पर मौजूद राधेनगर अध्यक्ष लक्की व्यास और अमित व्यास ने बिना समय गंवाए बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और उनके परिजनों को बुलाया।
बचाव के लिए महेश स्कूल की बस को रोका गया और रस्सों की मदद से वैन को बाहर निकाला गया। सौभाग्य से इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन बच्चों में डर साफ नजर आया। यह एक संकेत है कि अगर हालात नहीं बदले, तो अगली बार परिणाम गंभीर हो सकते हैं।
शहरवासी अब सवाल उठा रहे हैं — कब जागेगा प्रशासन? नगर निगम, यूआईटी और जिला प्रशासन की अनदेखी अब जानलेवा बनती जा रही है। कॉलोनीवासियों ने मिलकर मांग की है कि रोड की मरम्मत कार्य तत्काल शुरू किया जाए, ताकि बच्चों और आमजन को राहत मिल सके।