जागर‌ण में नृत्य करती महिला को आया हार्ट अटैक, अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत

Update: 2025-12-01 09:57 GMT

भीलवाड़ा। पारोली कस्बे में तेजाजी महाराज के स्थान पर आयोजित रात्रि जागरण के दौरान एक दर्दनाक हादसा सामने आया। नृत्य कर रही 39 वर्षीय महिला जमना देवी अचानक हार्ट अटैक से बेसुध होकर गिर पड़ीं। परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

जमना देवी रैगर बस्ती की निवासी थीं। परिजनों ने बताया कि वह पूरी तरह स्वस्थ थीं और अचानक हुए इस हादसे ने सभी को स्तब्ध कर दिया। घटना से परिवार और पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल है। जमना देवी अपने पीछे दो पुत्र—फूलचंद और अंकित—को छोड़ गई हैं।

पारोली सामुदायिक चिकित्सालय प्रभारी डॉ. चंद्रमोहन के अनुसार, महिला को जब अस्पताल लाया गया तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। प्रारंभिक रूप से यह कार्डियक अटैक का मामला प्रतीत होता है। परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से इनकार किया और शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

Tags:    

Similar News