भीलवाड़ा। बिजौलिया में बुधवार शाम खेत से घर लौट रही एक महिला की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक पिकअप ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल ले जाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
हेड कांस्टेबल विजय सिंह के अनुसार, बिजौलिया खुर्द निवासी बादाम देवी (55) पत्नी जय लाल मीणा शाम को करीब एक किलोमीटर दूर स्थित खेत से घर लौट रही थीं। इसी दौरान छोटी बिजौलिया गांव के पास पीछे से तेज गति से आ रही पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही महिला सड़क पर औंधे मुंह गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गई।
घायल बादाम देवी को तुरंत बिजौलिया के एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें भीलवाड़ा जिला अस्पताल रेफर किया गया। रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। हादसे के बाद पिकअप चालक फरार हो गया। पुलिस चालक की तलाश में जुटी हुई है। मृतका के घर में उसका पति और पोता रहते हैं।