पारिवारिक कारणों के चलते युवक ने किया सुसाइड

Update: 2025-12-01 08:50 GMT

बिजौलियाँ (दीपक राठौर) बिजौलियाँ उपखंड क्षेत्र के पुरोहितों का खेड़ा निवासी भूति लाल उम्र 31 साल भील पिता कालू लाल भील ने पारिवारिक कारणों के चलते अपने घर में ही फांसी के फंदे पर जुलकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली वहीं मृतक के परिवार द्वारा मृतक को कोटा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां पर उसे मृत घोषित कर शव पोस्टमार्टम का कर परिजन को सुपुर्द किया गया मृतक अपने पीछे दो बच्चे को पत्नी को छोड़ गया वहीं मृतक खदान में मजदूरी का कार्य करता था, वही बिजोलिया पुलिस मामले की जांच में जुटी ।

Similar News