आसींद में भारत विकास परिषद, शाखा द्वारा एनीमिया जांच शिविर का हुआ आयोजन

By :  vijay
Update: 2025-08-05 11:33 GMT
आसींद में भारत विकास परिषद, शाखा द्वारा एनीमिया जांच शिविर का हुआ आयोजन
  • whatsapp icon

आसींद मंजूर आसींद_ आसींद कस्बे में मंगलवार को भारत विकास परिषद शाखा आसींद द्वारा आज एनीमिया जांच शिविर का आयोजन किया गया। शाखा द्वारा तीन विद्यालयों में शिविर का आयोजन किया गया , जिसमें बालिकाओं के खून की जांच की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विधि पूर्वक दीप प्रज्वलन एवं वंदे मातरम गान के साथ किया गया। शाखा अध्यक्ष मान सिंह रावत ने बताया कि शाखा द्वारा राजकीय महात्मा गांधी बालिका विद्यालय , कृष्णा पब्लिक स्कूल , सरस्वती सीनियर स्कूल में शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिला संयोजिका   कृष्णा कंवर चुंडावत ने बालिकाओं को एनीमिया क्या है इसके लक्षण क्या है एवं किस प्रकार हम एनीमिया से बचाव कर सकते हैं इसके बारे में विस्तार से बताया। शिविर में लगभग 657 बालिकाओं एवं महिलाओं की जांच की गई। साथ ही जिन बालिकाओं में हीमोग्लोबिन की कमी रही उन्हें गुड़ एवं चने का पैकेट वितरित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर प्रांतीय संयोजक ज्ञानचंद हरवानी ने सभी विद्यालय एवं अस्पताल के कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

साथ ही इस शिविर के सफल आयोजन के लिए शाखा सदस्यों का भी आभार जताया । कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र सेन द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में अध्यक्ष मान सिंह रावत, प्रांतीय संयोजक ज्ञानचंद हरवानी, वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र सेन, जगदीश गर्ग, मनोहर सिंह चुंडावत , रमेश टेलर, अशोक पारीक , मनोहर लाल पारीक ,तरुण माली ,शंभू लाल सेन, विनोद कुमार पारीक , महिला संयोजक कृष्णा कंवर चुंडावत, आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News