अजारदारान दिगम्बर जैन मंदिर आमलियों की बारी में हुए अभिषेक शांतिधारा

By :  vijay
Update: 2024-09-17 18:35 GMT



भीलवाड़ा - दसलक्षण पर्व के आखिरी दिन मंदिर मे अभिषेक शांति धारा के लिए श्रावक, बच्चे, बडे,महिलाएं मंदिर में बहुत ही भक्ति भाव से आए । अनन्त चतुर्दशी पर विशेष पूजा अर्चना हुई।

नवीन चौधरी ने बताया मूलनायक पार्श्वनाथ भगवान पर प्रथम अभिषेक शांति धारा पुण्यार्जन अमित, सुमित अजमेरा परिवार, दूसरी तरफ से सुखमाल, संजय, रोहित, नितिन चौधरी परिवार तथा नेमीचंद, विकास गोधा परिवार ने किया।

ऊपर वेदी जी में राजकुमार, अंकुर, अनुज चन्दौरिया परिवार राजकुमार, सिद्धार्थ, सोनू अजमेरा परिवार राजेन्द्र, अभिषेक, हर्षित झांझरी परिवार ने लाभ प्राप्त किया।

ट्रस्ट के प्रदीप चौधरी ने बताया कि मंदिर में तपस्या करने वाले 10, 5, 3 उपवास की तपस्या करने वालो का बहुमान किया गया। साथ ही मंदिर जी में व्यवस्थाओं का सहयोग करने वाले नरेश अजमेरा का भी सम्मान प्रकाश चंद चौधरी, जयकुमार कोठारी ने किया। आज मंदिर में वार्षिक कलशाभिषेक होंगे।

Similar News