भीलवाड़ा | भीलवाड़ा में कोली समाज विकास ट्रस्ट द्वारा पल्स पोलियो महाअभियान का सफल आयोजन किया गया। वीरांगना झलकारी बाई सर्किल पर लगाए गए पोलियो बूथ पर पांच वर्ष तक के करीब 500 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। ठंड को ध्यान में रखते हुए ट्रस्ट की ओर से बच्चों को गर्म मोजे भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम की शुरुआत शहर कांग्रेस अध्यक्ष शिवराम ने वीरांगना झलकारी बाई के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर की। इस अवसर पर आरसीएचओ अभिनव निर्वाण और सुमन कृष्णा सहित अन्य अतिथियों का सम्मान भी किया गया।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष शिवराम ने कहा कि राज्य सरकार के पोलियो उन्मूलन अभियान में कोली समाज जैसी संस्थाओं का योगदान महत्वपूर्ण है। ऐसे सामाजिक प्रयासों से स्वास्थ्य योजनाएं सफल होती हैं और वीरांगनाओं के इतिहास को याद रखने का अवसर भी मिलता है।
ट्रस्ट के सचिव मुरलीधर लोरवाडिया ने बताया कि अभियान के दौरान भारी संख्या में परिवार पहुंचे और बच्चों ने पोलियो ड्रॉप लेकर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित की।
कार्यक्रम में समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश सुनारिया, डालचंद बालूराम बछापरिया, महेंद्र कुमार, सोहनलाल, देवीलाल, राकेश, मोतीलाल आमेरिया, कैलाश चंद्र लोरवाडिया सहित कई युवा साथी उपस्थित रहे।
