भीलवाड़ा में 6 व 7 स‍ितम्‍बर को आयोजित होगी ए.आई. कार्यशाला "AURA"

Update: 2025-08-30 08:41 GMT

भीलवाड़ा। भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI) की भीलवाड़ा शाखा द्वारा छात्रों के लिए एक दो दिवसीय कार्यशाला “AURA” का आयोजन 6 एवं 7 सितंबर (शनिवार व रविवार) को किया जाएगा। यह कार्यशाला आईसीएआई भवन, पटेल नगर में सुबह 9:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित होगी।

शाखा अध्यक्ष सीए आलोक सोमानी ने बताया कि आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (ए.आई.) का महत्व लगातार बढ़ता जा रहा है। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को ए.आई. के व्यावहारिक ज्ञान से परिचित कराना है, ताकि वे इसके वित्तीय, लेखांकन और कर संबंधी कार्यों में उपयोग को समझ सकें। इस ज्ञान से छात्रों को भविष्य की चुनौतियों का सामना करने में मदद मिलेगी।

सिकासा अध्यक्ष सीए पुलकित राठी ने बताया कि कार्यशाला में छात्रों को ए.आई. टूल्स जैसे सीए जीपीटी, चैटजीपीटी, कैनवा एआई, गूगल एआई स्टूडियो सहित अन्य टूल्स का लाइव प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही स्मार्ट फाइनेंशियल रिव्यू की हैंड्स-ऑन प्रैक्टिस भी कराई जाएगी, ताकि विद्यार्थी ए.आई. के वास्तविक उपयोग को समझ सकें।

शाखा सचिव सीए अक्षय सोडाणी ने बताया कि इस कार्यशाला में सीटें सीमित हैं, इसलिए विद्यार्थियों को शीघ्र पंजीकरण कराने की सलाह दी गई है। इच्छुक छात्र ऑनलाइन पंजीकरण के लिए [https://bosactivities.icai.org](https://bosactivities.icai.org) पोर्टल पर जा सकते हैं।

Tags:    

Similar News