अजमेर संभाग BLA- 1 खान ने जिला कांग्रेस कार्यालय में SIR कार्यक्रम पर की चर्चा

Update: 2025-11-20 13:24 GMT



भीलवाड़ा  । निजी यात्रा पर भीलवाड़ा आये पीसीसी सचिव , मुख्यालय प्रभारी तथा अजमेर संभाग के BLA-1 अयूब खान ने जिला कांग्रेस कार्यालय में उपस्थित कांग्रेसजनों एवं BLA-2 से SIR कार्यक्रम के बारे में चर्चा की एवं अभी तक के कार्यों की प्रगति जानी । चर्चा से पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने अयूब खान ,बाबा साहेब मो. इब्राहिम एवं मो. साबिर का उपरणा पहनाकर स्वागत किया गया। चन्द्र प्रकाश अमरवाल ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व शहर अध्यक्ष कैलाश सेन ,ब्लॉक अध्यक्ष रफीक शेख ,मुस्ताक अली मंसूरी ,अली मंसूरी ,मोहम्मद हारून रंगरेज , खेमराज पनवा ,अनिता पहाड़िया उपस्थित रहे।

Similar News

भीलवाड़ा पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल:: SP धर्मेंद्र यादव ने 121 ASI के किए तबादले, कानून व्यवस्था सुधारने की कवायद