भीलवाड़ा। स्पोर्ट्स क्लब की अनीता जाट का अंतरराष्ट्रीय स्कूल फेडरेशन द्वारा 4 से 14 दिसंबर तक शांगलु (चाईना) में आयोजित होने वाली अंडर-15 वर्ल्ड स्कूल चैंपियनशिप में भारतीय वॉलीबाल टीम मे चयन हुआ! स्पोर्ट्स क्लब के कोच फारूख पठान ने बताया कि अनीता ने हाल ही में 1 से 8 नवंबर तक जॉर्डन में आयोजित हुई दूसरी अंडर-16 एशियन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर बेहतरीन प्रदर्शन किया! स्पोर्ट्स क्लब के सचिव चैनसुख समदानी ने बताया कि अनीता रांची( झारखंड) के टाना भगत इंडोर स्टेडियम में भारतीय टीम के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर आज चाईना रवाना होगी।
अनीता भीलवाड़ा जिले की पहली अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी के रूप में अंडर-15 वर्ल्ड स्कूल चैंपियनशिप में भाग लेगी! अनीता के चयन पर अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी एवं पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा,जिला वालीबाल संघ के अध्यक्ष लक्ष्मी लाल सोनी, उस्ताद रामेश्वर समदानी, हेड कोच बलवीर सिंह यादव, कैलाश खटीक, सुशील सिसोदिया,राजेश खटीक, इस्लाम कायमखानी, उमेश खटीक, हरीश खटीक,मुख्तियार अंसारी, मुकेश जाट,ध्रुव सिंह, रतन खटीक,अभिषेक खटीक,अमन रजा, ईशाना परवीन,साधना जाट,मंतशा नाज सेफीन अंजुम आदि ने बधाई दी!