भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले से एक और नाबालिग लडक़ी के लापता होने का मामला सामने आया है। शक्करगढ़ पुलिस ने केस दर्ज कर लापता नाबालिग की तलाश शुरु कर दी।
पुलिस ने बताया कि एक महिला ने रिपोर्ट दी कि वह 15 जून को नरेगा कार्य पर गई थी। घर पर उसकी नाबालिग बेटी थी जो लापता हो गई। दोपहर 12 बजे जब वह घर गई तो उसे इसकी जानकारी मिली। महिला ने कुछ संदिग्ध नंबर भी अपनी रिपोर्ट में दिये हैं, जिन नंबरों पर उसकी बेटी अक्सर बात करती थी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।