राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत अंत्योदय कल्याण समारोह आयोजित

By :  vijay
Update: 2025-03-27 13:43 GMT
राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत अंत्योदय कल्याण समारोह आयोजित
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा, । राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत गुरूवार को अंत्योदय कल्याण समारोह का आयोजन किया गया। माननीय मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में भरतपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगर निगम स्थित महाराणा प्रताप सभागार में किया गया।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला परिषद सीईओ  चंद्रभान सिंह भाटी व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। माननीय मुख्यमंत्री के संबोधन के पश्चात अतिथियों द्वारा स्वामित्व योजना के तहत लाभार्थियों में पट्टा मय कार्ड वितरण, डेयरी बूथ आवंटन तथा दिव्यांगजनों को व्हील चेयर वितरण किए गए।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा 92 हजार निर्माण श्रमिकों को 100 करोड़ रुपए का हस्तांतरण, पात्र परिवारों को स्वामित्व कार्ड योजना में पट्टा वितरण, डांग, मगरा एवं मेवात क्षेत्रीय योजना हेतु 300 करोड़ रुपए, माटी कलाकारों को विद्युत चालित चाक वितरण, दिव्यांगजनों को पावर ड्रिवन व्हील चेयर एवं असिस्टिव डिवाइस और ग्रामीण विकास का नया ई-वर्क पोर्टल 2.0 एवं मोबाइल एप का शुभारंभ किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में 58 लाभार्थी को तीन योजनाओं के तहत लाभान्वित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, प्रबंध निदेशक डेयरी सहित लाभार्थी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News