डीबीटी अम्बेडकर वाउचर योजना के आवेदन आमंत्रित

Update: 2025-11-14 13:10 GMT



भीलवाड़ा,। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। इस योजना के लिए ऑनलाईन पोर्टल 17 नवम्बर 2025 से शुरू किया जाएगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उप निदेशक नूतन कुमार शर्मा ने बताया कि इच्छुक छात्र ई-मित्र या अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से 31 दिसम्बर तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत जिला मुख्यालय पर संचालित सभी राजकीय महाविद्यालयों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर में अध्ययनरत छात्र, जो घर से दूर रहकर किराए पर या पेइंग गेस्ट के रूप में अध्ययन कर रहे है, उन्हें आवास, भोजन, बिजली और पानी जैसी सुविधाओं के खर्च के लिए पुनर्भरण राशि दी जाएगी।

योजना के अंतर्गत पात्र छात्रों को महाविद्यालय में प्रवेश की तिथि से मार्च माह तक 2 हजार रूपए प्रतिमाह की दर से अधिकतम 10 माह तक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

Tags:    

Similar News