हाथीभाटा से उदलियास सड़क नवनीकरण को मंजूरी, ग्रामीण खुश

Update: 2025-11-29 12:20 GMT


उदलियास | उदलियास के ग्रामीण कई 25 सालों से अधिक सड़क खराब से हो रहे थे परेशान विधायक गोपीचंद मीणा ने दिलाई राहत, सरपंच लक्ष्मण गाडरी ने बताया कि हाथीभाटा से उदलियास से होते हुए चतरपुरा कोदूकोटा तक 8 किलो मीटर बनेगी नवनीकरण सड़क लोगो को 25 साल से अधिक हो गए परेशान थे इस सड़क से विधायक गोपीचंद मीणा प्रधान करण सिंह बेलवा ने दिलाई राहत सरपंच धापू देवी लक्ष्मण गाडरी के कई बार प्यास से हो पाई सड़क नवनी करण की सफल, जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है मुकेश शर्मा का कहना है कि इस सड़क के लोग मजदूरी करने इसी रास्ते में जाते है और ये सड़क 25 साल से अधिक हो गए खराब पड़ी हुई है युवा की कई बार गाड़िया खराब हो चुकी है जिससे अब सरपंच धापूदेवी लक्ष्मण गाडरी के प्यास से विधायक गोपीचंद मीणा प्रधान करण सिंह बेलवा ने सड़क से राहत दिलाई सरपंच धापू देवी लक्ष्मण गाडरी ने बताया कि सड़क लग भग 800 लाख से बनेगी नवनीकरण सड़क ये सड़क मार्च 2026 तक काम चालू हो जाएगा इस अवसर पर भाजपा बूथ अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने विधायक गोपीचंद मीणा से मुलाकात कर सड़क नवनी करण की खुशी जायर की इस मौके पर भाजपा बूथ अध्यक्ष मुकेश शर्मा शिव पुरोहित, बजरंग पुरोहित, उमाशंकर पुरोहित मौजूद थे

Similar News