तपस्वी रत्न धनराज शर्मा 90 दिन की कठोर तपस्या पूर्ण हुई

Update: 2025-10-11 09:00 GMT


भीलवाड़ा:– सादी ग्राम स्थित  नीमडी वाले सगस   और   नाकोड़ा भैरवनाथ मंदिर पर 90 दिवसीय कठोर साधना "तपस्वी रत्न" पुजारी धनराज शर्मा ने आज सुबह 11.15 बजे पूर्ण की!

हमीरगढ़ कस्बे से तीन किलोमीटर दूर स्थित सादी ग्राम में 90 दिन से साधनारत तपस्वी रत्न पुजारी धनराज शर्मा ने साधना पूर्ण करके पर्ण कुटिया से बाहर निकल कर देव दर्शन करने लगे, हज़ारों भक्तों ने जयकारा और पुष्प वर्षा करके तपस्वी रत्न पुजारी धनराज शर्मा का स्वागत किया, इस पावन अवसर पर भीलवाड़ा नगर परिषद के पूर्व सभापति ओम नाराणीवाल, विश्व हिंदू परिषद् के बद्रीलाल सोमानी, चारभुजा पद यात्री संग के रतन लाल मूंदड़ा, माहेश्वरी समाज संजय कॉलोनी के पूर्व अध्यक्ष प्रहलाद नुवाल, सागर मल बाफना, विक्रम सिंह सादी, केदार सोमानी, मानवेंद्र लोढ़ा, अशोक हिंगड़, बालू वैष्णव, गौतम बाफना, चेन सिंह सहित सभी भक्तों ने वंदन कर आशीर्वाद लिया! स्मरण रहे तपस्वी रत्न पुजारी धनराज शर्मा ने 90 दिवसीय साधना में 50 दिन केवल एक चम्मच गोमूत्र सेवन से किया उस अवधिकाल में श्री रामायण पाठ सहित कही आराधनाएं की और 40 दिन की कठोर साधना काल में आप एक पांव पर खड़े रहकर माला जप किया, एक माला जप पूर्ण होते आपने हवनकुंड में एक गोला (खोपरा) शक्कर, घी की आहूति लगातार दिन रात, चौबीस घंटे यह जप चला बिना भोजन, बिना पानी और बिना नींद निकाले 40 दिन की कठोर साधना 11 अक्टुबर को पूर्ण की!

Tags:    

Similar News