भाविप विवेकानंद के शिविर में बीपी, शुगर जांच के साथ मरीजों को मिली फिजियोथैरेपी की सेवा
भीलवाड़ा। भारत विकास परिषद 'स्वामी विवेकानंद' शाखा की ओर से रविवार को परिषद भवन में विभिन्न सेवा कार्यों का आयोजन किया गया। शाखा अध्यक्ष गिरीश अग्रवाल ने बताया कि परिषद नर सेवा को ही नारायण सेवा मानकर निरंतर चिकित्सा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रही है। इसी कड़ी में आज सुबह योग शिविर के साथ काढ़ा वितरण किया गया। सचिव के.जी. सोनी के अनुसार, फिजियोथैरेपी क्लिनिक में डॉ. वर्षा काबरा द्वारा 70 रोगियों का उपचार किया गया। इसके साथ ही डायबिटिक दवा वितरण के तहत 65 पैकेट वितरित किए गए। शिविर में 54 लोगों के ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच की गई। डाइट न्यूट्रिशन विशेषज्ञ प्रदीप हिम्मतरामका ने एक रोगी को उचित खान-पान की सलाह दी। अध्यक्ष अग्रवाल ने जानकारी दी कि सेवा प्रकल्प के तहत शाखा के पास 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें उपलब्ध हैं, जिनमें से 3 मशीनें और 1 व्हीलचेयर वर्तमान में मरीजों के पास निशुल्क सेवा में है। मेडिकल उपकरण बैंक के माध्यम से 3 फोल्डिंग बेड, 2 व्हीलचेयर, 1 नेबुलाइजर और 1 फेलगम सक्शन मशीन भी जरूरतमंदों को निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है।
इनका रहा सहयोग कार्यक्रम के सफल संचालन में वरिष्ठ सदस्य गोविंद सोडाणी, रजनीकांत आचार्य, मनोज माहेश्वरी, प्रदीप हिम्मतरामका, जगदीश काबरा, अतुल शाह एवं श्रीमती सरोज पोद्दार का विशेष सहयोग रहा।