सड़क पर गड्ढों से पलटा ऑटो, बड़ा हादसा टला

Update: 2024-09-07 07:13 GMT
सड़क पर गड्ढों से पलटा ऑटो, बड़ा हादसा टला
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। शहर में सड़क पर गड्ढों की समस्या आम है। इस समस्या से लोग परेशान हैं। लोगों की उम्मीद भी टूटने लगी है कि सड़कों पर गड्ढों की समस्या से कभी निजात मिल भी पायेगी या नहीं! अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण आम लोगों और वाहन चालक को इन्हीं गड्ढों से होकर आना-जाना करना पड़ता है। इस दौरान कई बार लोग गड्ढों में गिरकर चोटिल हो जाते हैं और वाहन पलटी खा जाते है जिससे लोग चौटिल हो रहे है और कभी भी बड़ा हादसा होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है । इसके बाद भी गड्ढों को भरकर सड़कों को दुरुस्त नहीं किया जा रहा है। बारिश होने पर स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है।

हरणी महादेव रोड़ पर तेजसिंह सर्किल पर ज्योति नगर कॉलोनी के पास सड़क पर खड्डों में आज गायों के लिए हरा घास लेकर जा रहा ऑटो पलट गया। आये इन गड्ढों से लोग और राहगीर परेशान हो रहे है। मौके पर मौजूूद राधेश्याम व मुकेश लखारा ने बताया इन गड्ढों से लोग बहुत ही परेशान है फिर स्थानीय जनप्रतिनिधि और जिम्मेदार अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैै। 

Similar News