
भीलवाड़ा | बाल अधिकारिता विभाग एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक धर्मराज प्रतिहार के निर्देशानुसार जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा गाडोलिया लोहार बस्ती ट्रांसपोर्ट नगर में जागरूकता गतिविधि आयोजित की गई। इस दौरान बच्चो को बाल विवाह एवं नशा के दुष्परिणाम पर बच्चों को जागरूक किया गया एवं पालनागृह, फोस्टर केयर, पालनहार योजना की जानकारी दी साथ ही चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की जानकारी देते हुए बताया कि बाल विवाह, बाल श्रम एवं मुसीबत में फंसे बच्चों की सूचना 1098 पर दी जा सकती है, जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाता है। इस गतिविधि में जिला बाल संरक्षण इकाई के प्रोटेक्शन ऑफिसर अनुराधा तोलंबिया, चाइल्ड हेल्पलाइन के परियोजना समन्वयक हेमंत सिंह सिसोदिया, काउंसलर निर्मला पुरोहित, सुपरवाइजर राधेश्याम गुर्जर एवं केस वर्कर सुमन साहू, गाडोलिया लोहार बस्ती के चेनाराम, कैलाश, राजू, राधा किशन मौजूद रहे। बच्चो के साथ खेल गतिविधि आयोजित की गई विजेता पार्थ, मनीष, सुमन एवं सनी बच्चो को पुरस्कार वितरित किए गए।