थाना बडलियास के द्वारा 007 गैंग से जुडे 3 व्यक्तियों को शान्तिभंग में किया गिरफतार
बड़लियास ( रोशन वैष्णव)
थाना बडलियास के द्वारा 007 गैंग से जुडे 3 व्यक्तियों को शान्तिभंग में किया गिरफतार
धर्मेन्द्र सिंह आईपीएस, जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा द्वारा सकिय गैंग 007 के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पारस जैन आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भीलवाडा के निर्देशन व बाबुलाल विश्नोई वृताधिकारी वृत माण्डलगढ के सुपरविजन में देवराज सिंह थानाधिकारी पुलिस थाना बडलियास द्वारा कार्यवाही की गयी 007 गैंग के संबंध में तीन से पूछता जारी है
पीएचक्यू/एटीएस / एसओजी द्वारा जारी सक्रिय गैंग 007 के मुखिया मनीष पिता महादेव जाट निवासी पांसल पुलिस थाना पुर जिला भीलवाडा के सदस्यों एवं सहयोगीयों की सुची जारी की गयी थी जिसमें थाना हाजा सर्कल के आपराधिक प्रवृति के राजेश पिता महादेव जाट निवासी चावण्डिया पुलिस थाना बडलियास, कल्याण पिता भैरू जाट निवासी भगवानपुरा, बन का खेडा पुलिस थाना बडलियास व विनोद पिता रामलाल जाट निवासी बन का खेडा पुलिस थाना बडलियास जिला भीलवाडा उक्त गैंग से जुडे हुये होने से दिनांक 12.10.2025 को तलब किया जाकर पुछताछ की गयी
इस्तगासा न. 115/2025 धारा 126-170 बीएनएसएस के तहत गिरफतार किया गया है