बड़लियास पुलिस ने बजरी से भरे तीन ट्रैक्टर ट्राली किये जब्त
By : भारत हलचल
Update: 2025-03-20 17:32 GMT

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बड़लियास थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बजरी परिवहन करते तीन ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर थाने लाकर खड़ा किया, वहीं माइनिंग विभाग को इसकी सूचना दी । दीवान सुनील बेनीवाल ने बताया कि गुरुवार को बड़लियास कस्बे में बेड़च नदी के नाके पर अवैध बजरी खनन पर अलग-अलग कार्रवाई के करते हुए तीन ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया , जब्त किये ट्रैक्टर ट्राली को थाने लाकर खड़ा कर माइनिंग विभाग को इसकी सूचना दी, अग्रिम कार्रवाई माइनिंग विभाग के द्वारा की जाएगी, पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के बजरी माफियों में हड़कंप सा मचा हुआ है ।।