चंवरा के बालाजी महाराज भक्तो पर महर करों - लेहरु दास
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र के बड़लियास कस्बे में बेडच नदी किनारे स्थित सुप्रसिद्ध चंवरा के बालाजी मंदिर प्रांगण में शुक्रवार रात्रि को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें भजन गायक कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक भक्तिमय भजनों की प्रस्तुतियां दी । आयोजन कर्ता महावीर शर्मा रेणवास ने बताया कि एक शाम चंवरा के बालाजी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें ओम धर्मावत में गणपति वंदना व गुरु वंदना के साथ भजन संध्या की शुरुआत की, इसके बाद सरवण सेदरी, सुर लहरी लेहरु दास वैष्णव व धर्मराज मीणा ने एक से बढ़कर एक भक्तिमय भजनों की प्रस्तुतियां दी, जिस पर भक्तगण भाव विभोर होकर नाचे झूमने लगे, वही नृत्यांगना सोनू सैनी भीलवाड़ा, हिना भीलवाड़ा, आरोही उदयपुर, पिंकी कोटा व पूजा बूंदी ने अपने नृत्य से सब का मन मोह लिया । मंच का संचालन कुमार शिव पिथास के द्वारा किया गया । इस दौरान विधायक प्रतिनिधि मुकेश खंडेलवाल, नंदराय मंडल अध्यक्ष प्रकाश सांगावत, अर्जुन भ्रमभट, पंचायत समिति सदस्य दिलीप सिंह, गेगा का खेड़ा सरपंच शंकरलाल शर्मा, आकोला सरपंच शिवलाल जाट, पूर्व पंचायत समिति सदस्य भेरू पंचोली, बड़लियास सरपंच प्रकाश चंद्र रैगर आदि शामिल हुए । आयोजन कर्ताओं ने हनुमान जी महाराज को तीन तोला सोने का हार भेंट किया, वहीं प्रसादी का भोग लगाकर प्रसादी वितरण की ।।