निःशुल्क जांच एवं उपचार सेवाओं का लाभ देकर किया लाभान्वित

भीलवाड़ा, । गर्भवती महिलाओं और उनके नवजात शिशुओं के सुरक्षित भविष्य की दिशा में जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए हर माह की 9, 18 और 27 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत निःशुल्क जांच एवं उपचार की सेवाएं प्रदान की जा रही है। अभियान के तहत शुक्रवार को आयोजित पीएमएसएमए अभियान में गर्भवती महिलाओं को विशेषज्ञ महिला चिकित्सकों द्वारा उच्च गुणवत्ता वाली जांच, उपचार और परामर्श सेवाएं प्रदान की गयी साथ ही महिलाओं के पोषण में सुधार के लिए पोषण सामग्री का वितरण किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. सीपी गोस्वामी ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को व्यापक और गुणवत्तायुक्त प्रसव पूर्व देखभाल प्रदान करने के उद्देश्य से चिकित्सा संस्थानों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं तक पहुंचना और उन्हें समय पर राज्य सरकार द्वारा दी जा रही उचित चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना है। इसके लिए महिलाओं को प्रेरित कर व्यापक स्तर पर जागरूकता फैलाकर अभियान के दिन चिकित्सालयों में आने के लिए स्वास्थ्यकार्मिकों द्वारा प्रेरित किया जाता है।
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान चिन्हित हाई रिस्क वाली गर्भवती महिलाओं का नियमित फॉलोअप कर उन्हें आवश्यकतानुसार उच्च चिकित्सा केंद्रों पर रैफर किया जाता है, ताकि जच्चा और बच्चा दोनों का स्वास्थ्य सुरक्षित रह सके। साथ ही, महिलाओं को पोषण संबंधी जानकारी देकर उन्हें पोषण सामग्री का भी वितरण किया जा रहा है, जिससे उनके पोषण स्तर में सुधार हो सके।