चंद्रशेखर आजाद नगर में भजन संध्या का हुआ आयोजन

By :  vijay
Update: 2025-03-28 08:49 GMT
चंद्रशेखर आजाद नगर में भजन संध्या का हुआ आयोजन
  • whatsapp icon


भीलवाड़ा:– वस्त्र नगरी, भीलवाड़ा, राजस्थान के चन्द्रशेखर आजाद नगर में "नववर्ष" के आगमन के उपलक्ष में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया।  

नववर्ष महोत्सव समिति सवाई भोज नगर के गणेश सुथार ने जानकारी देते हुए बताया की नववर्ष स्वागत के यह कार्यक्रम चंदशेखर आजाद नगर के बैंक चौराहे पर भजन संध्या का आयोजन हुआ, कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, काशी की संगीत साधिका सुश्री युक्ति ओझा ने गणेश वंदना से की क्लासिक गणेश वंदना से सभी भक्त भाव विभोर हो गए,, राष्ट्रीय भजन गायिका सुश्री दीपा दाधीच ने व्यसन मुक्ति का संदेश देते हुए जनता से आग्रह किया की भजन संध्या से जाने पूर्व कोई भी व्यसन करते हो तो त्याग करके ही जाए आपके व्यसन से भारत माता की धरा भी अपवित्र ओर अस्वच्छ होती है, शरीर भी अस्वस्थ होता है, इस नशे के नुकसान को, इसको फिर पूरे परिवार को भुगतना पड़ता है, हे उन्होंने भजनों की प्रस्तुति दी तो जनता नाचने और झूमने को मजबूर हो गई, राजस्थानी भजन सम्राट श्याम लाल गुर्जर गुवारड़ी उप प्रधान ने राजस्थानी वाणी में अपनी बात रखते हुए मेवाड़ के सिरमोड, गड़बोर चारभुजा जी भजनों की प्रस्तुति दी, श्री राम भक्त हनुमान जी के कृपा पात्र भक्त राकेश सेन महाराणा प्रताप पर भजन प्रस्तुत किया, उभरता गायक पुष्पकांत जी शर्मा और पियूष दाधीच ने अपने भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन सुन्दरकांड पाठ के साधक मुकुंद सिंह जी राठौड़ ने किया, इस अवसर पर नवल किशोर भारद्वाज, बद्री लाल सोमानी, गणेश सुथार, भोला राम पारीक, योगेश दाधीच, पार्षद पंडित अशोक शर्मा, महेंद्र शर्मा, घनश्याम खंडेलवाल, नितिन शर्मा, योगेश सोनी, लीला सुभाष चेचानी, मधुबाला अग्रवाल, सहित हजारों राष्ट्रभक्त उपस्थित थे ओर जनता ने झूम झूमकर भजनों का आनन्द लिया। कार्यक्रम का समापन भारत माता की भव्य आरती और मोबाइल टॉर्च से महाआरती भी भक्तों ने की भारत माता की आरती की प्रस्तुति सुश्री दीपा सेन और सुश्री युक्ति ओझा ने भाव पूर्ण गायन से दी!

Tags:    

Similar News